
एडवेंचर के दीवाने रिवर राफ्टिंग जमकर इंजॉय करते हैं। अगर आपको भी रिवर राफ्टिंग करनी है तो उत्तराखंड के ऋषिकेश जा सकते हैं। ऋषिकेश में हर साल लाखों लोग रिवर राफ्टिंग का मजा लेने पहुंचते हैं।हर साल जून तक राफ्टिंग होती हैं लेकिन इस साल बारिश के चलते राफ्टिंग को जल्दी बंद कर दिया है।गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से उत्तराखंड सरकार ने ये फैसला लिया है।अब बारिश कम होने के बाद यानी करीब 15 सितंबर को एक बार फिर से रिवर राफ्टिंग शुरू होगी।हालांकि सितंबर में भी नदी उफान पर होती है।इसलिए पूरी सावधानियों के साथ ही राफ्टिंग करने के लिए उतरे।