
ओडिशा के पूरी में महाप्रभु जगरनाथ,भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा उत्सव के दौरान भारी भीड़ उमड़ने के कारण 840 से अधिक श्रद्धालुओं को चोटें और स्वस्थ संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।इस कारण रथ यात्रा में काफी देरी हुई,खास तौर पर भगवान बलभद्र के तालध्वज रथ को खींचने में,जिससे अव्यवस्था फैल गई।रथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले एक मोड़ पर एक rath को खींचने में काफी कठिनाइयां हुई,जिसके कारण रथ की गति धीमी हो गई।रथ के रुकने से मौके पर काफी ज्यादा तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।