
दिल,दिमाग, लिवर और किड़नी की तरह ही फेफड़े भी आपके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है,इसमें आने वाली जरा सी खराबी आपकी पूरी हेल्थ को खराब कर सकती हैं,इन दिनों जिस तरह के प्रदूषण युक्त पर्यावरण में सभी रह रहे है वो तो फेफड़ों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है।
दिल्ली की हवा में बढ़ता प्रदूषण किस तरह आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा हैं की दिल्ली की जहरीली हवा युवा फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रही हैं। दिल्ली में लगभग 3 में से 1 युवा के फेफड़ों में शुरुआती नुकसान देखने को मिल रहे हैं।अगर उनका सिटी स्कैन किया जाए तो उनके फेफड़ों में हुए नुकसान के लक्षण दिखाई देते हैं।ये लक्षण एडल्ट्स में आम है,लेकिन 20 से 30 साल के युवा में भी पाई जा रही है जो चिंता का विषय है।