नीम करौली बाबा का एक मन्दिर जो भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध
नैनीताल जिले में बना नीम करौली बाबा का एक मन्दिर जो भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। नीम करौली बाबा कलयुग में हनुमान जी का अवतार हैं।15 जून 1976 को महाराज जी का विग्रह यानि प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस दिन कैची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में माल पुए दिए जाते है। मानो की इस दिन महाराज खुद अपने भक्तों से मिलने आते हो।हर साल की तरह इस साल भी रविवार को आयोजित होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम स्थापना दिवस को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है, अनुमान इस दिन कैची धाम में तीन लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच सकते है। इस दिन के लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारी की हुई है। नैनीताल जिले के sp साहब ने बताया की बड़े वाहनों को काठगोदाम में ही रोक दिया जाएगा। ट्रैफिक से बचने के लिए स्टल शेवा शुरू की है यह सेवाएं भवाली, भीमताल, खैरना और हल्द्वानी से बस ओर टैक्सियों के द्वारा कैंची धाम तक चलाया जाएगा।.