पटना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री रणवीर नंदन पूर्व विधान पार्षद ने दीप प्रज्ज्वलित कर सबको साधुवाद दिया और फिजियोथैरेपिस्ट की महत्ता पर प्रकाश डाला।
पीसीआई के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ रवि शंकर रवि, चेयरमैन डॉ ए. के. सोनी , मुख्य सचिव डॉ संजीव उपाध्याय, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ जे पी एस बादल, पूर्वी भारत सचिव डॉ कमल हसन, उत्तर भारत सचिव डॉ निधि शर्मा, प्रवक्ता डॉ राम ब्रिज शर्मा, महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ रजनीश श्रीवास्तव, दक्षिण भारत सचिव डॉ चंद्रशेखर, संयुक्त सचिव डॉ चेतन शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ प्रिया बेदी, कोषाध्यक्ष डॉ डेज़ी सिंह, केंद्रीय कार्यकारी अधिकारी डॉ मोना भारद्वाज, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ गौरव शाली, डॉ श्वेता श्रीवास्तव, संयोजक डॉ शैलेश कुमार, डॉ अजय कामती, झारखंड अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, जिला संयोजक मुंगेर डॉ संजीव कुमार, भागलपुर और बांका जिला समन्वयक डॉ ओम नाथ भारती, वक्ताओं में डॉ राखी आनंद, वक्ताओं में डॉ तापस दास, डॉ एस पूर्ण चंद्रा, डॉ एस के मीना, डॉ अंजू मित्तल थे।
पीसीआई एक ऐसी संस्था है जो भौतिक चिकित्सकों को उसका पूरा साथ देती है और उत्थान में सदैव तत्पर रहती है। ग्रामीण स्तर से लेकर शहरों तक भौतिक चिकित्सा की महत्ता को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। लोगों को दवाईयों का सेवन कम से कम करना पड़े उनको शिक्षित किया जा रहा है।
पीसीआई का मुख्य सिद्धांत चिकित्सा का, चिकित्सा के लिए, चिकित्सा के द्वारा व्यवस्था है। डॉ रवि शंकर रवि ने बताया कि पीसीआई दिव्यांग लोगों के लिए खास मुहिम चला रही है।