newjport.com

लोक कलाओं के माध्यम से समाज में स्वदेश प्रेम एवं सांस्कृतिक जागरण की अलख जगाना अनिवार्य

मेरठ । ललित कलाओं के प्रति समर्पित संस्था संस्कार भारती, मेरठ प्रांत की प्रांतीय प्रबंधकारिणी सभा का आयोजन स्थानीय आई. आई. एम. टी. यूनिवर्सिटी, गंगानगर में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि संस्कार भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री विजय कुमार जी ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में संस्कार भारती के योगदान की चर्चा की तथा कहा कि लोक कलाओं के माध्यम से समाज में नकारात्मक विचारधारा का विरोध करके जनमानस में स्वदेश प्रेम एवं सांस्कृतिक जनजागरण की अलख जगाना अनिवार्य है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डॉ. वागीश दिनकर ने की। प्रांत महामंत्री डॉ. सुधाकर आशावादी ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं में आधुनिकता के नाम पर विकृति फैलाने के प्रयासों की कड़ी निंदा की तथा सकारात्मक मूल्यों के विकास पर बल दिया । कोषाध्यक्ष राकेश जैन ने सांस्कृतिक चेतना हेतु उद्देश्य परक आयोजनों में संस्कार भारती की भूमिका की चर्चा की । सभा में मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर, बुलन्दशहर आदि जनपदों के प्रतिनिधियों डॉ. लोकेश वत्स, जयप्रकाश रावत, डॉ. सतीश वर्द्धन, डॉ. पूनम बंसल, डॉ. प्रवीण सैनी, शशि बाला शर्मा, वीना गोयल, प्रतिभा जैन, अरविंद भाटी, ए. के. राणा व वैद्य बृजनंदन शर्मा आदि ने भाग लिया तथा प्रांत में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम जा संचालन सह महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने किया तथा संयोजन विभाग संयोजक शील वर्द्धन गुप्ता व महानगर महामंत्री डॉ. दिशा दिनेश ने किया। अतिथियों का आभार महानगर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने व्यक्त किया ।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *