विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस पर विश्वास नगर, शाहदरा , दिल्ली में मुफ़्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन अनुज वेलफेयर फाउंडेशन इंडिया के बैनर तले जिसके निर्देशक सीए अनुज कुमार हैं और सचिव डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव हैं।
कल दिनांक 8 सितंबर को जब पूरा विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मना रहा था वहीं अनुज फाउंडेशन ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और 100 से ज्यादा पीड़ितों की समस्या का समाधान किया गया। इस चिकित्सा शिविर में अनुभवी डॉ कुमार अभिषेक जो कि प्रसिद्ध जेनरल फिजिशियन हैं , एवं भारतीय भौतिक चिकित्सा परिसंघ के डॉक्टर श्वेता श्रीवास्तव डॉ प्रिया बेदी डॉक्टर डेजी सिंह डॉ रामवृक्ष शर्मा डॉ प्रदीप और डॉ सत्यम भास्कर उपस्थित थे, साथ ही सहकर्मियों में रितिका, माधुरी , अनु, मोहन पांडे, अनिल जयसवाल, प्रवीण, हर्ष, कृष्णा और अभिषेक थे।
आपको बता दें की श्री अनुज कुमार मूलतः खगड़िया बिहार से हैं जो वर्तमान में बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा दिल्ली प्रदेश के कोषाध्यक्ष हैं और पिछले दशकों से दिल्ली में समाज सेवा में तत्पर है आए दिन समाज के लिए कुछ ना कुछ योगदान करते रहते हैं, वहीं डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव जो की पीसीआई के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष हैं और श्रीराम सिंह हास्पिटल एवं हार्ट इंस्टीट्यूट के पीएमआर के विभागाध्यक्ष हैं, उनका भी समाज सेवा में बहुत योगदान रहता है।
शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और अंत में अनुज जी ने सभी चिकित्सकों को सम्मान पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।