सागवाड़ा विधायक भी हुए कार्यक्रम में सम्मिलित
परम पूज्य गणिनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से भगवान ऋषभदेव सहित पांच जैन तीर्थंकरों एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मभूमि शाश्वत अनादिकालीन तीर्थ अयोध्या तीर्थ के विकास एवं प्रभावना हेतु जागरूकता के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का प्रवर्तन किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत विहार करते हुए गुरुवार को आदर्श ग्राम चितरी में रथ का मंगल प्रवेश हुआ.. जहा पर क्षेत्रीय विधायक श्री शंकरलाल डेचा के नेतृत्व में दिगंबर जैन समाज चितरी के समाजजन सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा प्रभावना रथ का श्रीफल, मंगल आरती, पुष्पवृष्टि के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मांगलिक कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र भंवरलाल जैन, कुबेर इंद्र प्रकाशचंद्र जैन, मंगल आरती श्री आदिनाथ चैत्यालय के भूपेश शाह एवं पालना झुलाने का पुण्य लाभ देवेंद्र सेठ परिवार ने लिया।
प्रभावना रथ भक्ति गीतों एवम जयकारों के साथ जैन मंदिर से पाटीदार चौराहे होते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचा। जहा जैन समाज चितरी द्वारा विधायक महोदय का तिलक माल्यार्पण सहित प्रशस्ति के साथ बहुमान किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के भंवरलाल शाह, दीपेश शाह, भूपेश शाह, मधोक शाह, आनंदीलाल जैन, महीपाल सेठ, प्रकाश शाह,विपिन सेठ, देवेंद्र सेठ, मनीष फाईयोत, राजन सेठ, हेमंत दोसी, कमलेश फाईयोत सहित पाटीदार, ब्राह्मण, सुथार, आदिवासी आदि सर्व समाजजन उपस्थित रहें।