नेपाल में दीक्षित दनकौरी सम्मानित
काठमांडू,10 जनवरी : विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) के अवसर पर काठमांडू में नेपाल – भारत कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय दूतावास के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने किया। कवि सम्मेलन में भारत के प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी एवम नेपाल के कवि इम्तियाज वफ़ा,राजेंद्र शलभ, शीतल कदंबनी, अनिता शाह ने शानदार काव्य पाठ किया। दीक्षित दनकौरी ने अपनी ग़ज़लों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।
इस अवसर पर दूतावास मिशन के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने हिंदी ग़ज़ल के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत के शायर दीक्षित दनकौरी, हिंदी भाषा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नेपाल के वरिष्ठ साहित्यकार डा रामदयाल राकेश, डा उषा ठाकुर, रमन पांडे, गंगा प्रसाद अकेला एवम भारत के विदेश मंत्रालय में भाषा सलाहकार प्रवीण गुगनानी को सम्मानित किया गया।