newjport.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (गुरूवार) को श्रीनगर पहुंचे! जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है! इस दौरे को लेकर यहां के बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया!

श्रीनगर पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां तरह-तरह के स्टॉस लगाए लोगों से खुद चलकर मिले! यहां के लोगों में भी मोदी को लेकर काफी उत्साह देखा गया! उनके आने की खुशी पर लोग “मोदी तेरे जान निसार” के नारे लगा रहे थे!

मोदी की गारंटी यानी गारंटी की गारंटी

प्रधानमंत्री श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6400 करोड़ की कई विकास योजनाओं का अनावरण किया! इसके बाद बड़ी जनसभा को संबोधीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये वो नया जम्मू-कश्मीर है जिसका इंतजार हम सब सदियों से कर रहे थे! “मोदी प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, मोदी की गारंटी यानी गारंटी की गारंटी, भारतीय प्रवासी के लिए “भारत चलों योजना” आज से शुरू हो रहा है! इसके तहत लोगों को भारत आने के लिए प्रोत्साहन किया जाएगा! इससे पर्यटन क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा, अकेले 2023 में ही जम्मू-कश्मीर में 2 करोड़ से ज्यादा विदेशी लोग पर्यटन के लिए भारत आए थे”!

कमल के साथ जम्मू कश्मीर का गहरा नाता

“यहां के किसानों के लिए 3 हजार करोड़ तक किसान सम्मान निधी योजना के तहत किसानों के खाते में सीधा भेजा गया है, यहां एक नहीं दो एम्स होंगे! पीएम मोदी ने कहा कि यहां की झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं! 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन के लोगो में भी कमल है! ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है!

प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे

जम्मू-कश्मीर के बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे! उन्होंने कहा कि “कुछ परिवारवादी लोग विकास पर प्रमुखता से आड़े आ रहे थे, लेकिन ये मोदी की गारंटी थी कि जम्मु-कश्मीर में विकास पर जोर देकर काम किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह से मोदी अपने जम्मु-कश्मीर परिवार के साथ विकास को आगे बढ़ाएगा”!

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *