गाजा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. इजराइल की जवाबी कार्यवाही में, गाजा की चार साल की लड़की ने अपने पूरे परिवार को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है. उस मासूम बच्ची के चेहरे को देखते ही दिल भर आता है.
बच्ची के परिवार में 14 लोग थे, जिसमे 13 लोगो की मौत हो चुकी है. बच्ची ने मां पिता और भाई बहन को हमेशा के लिए खो दिया है. फुला अल-लहम नाम की ये बच्ची खान यॉनिस अस्पताल में भर्ती है.
फुला की दादी जो किसी दुसरे स्थान में रहती है, उनका कहना है कि अचानक से बिना चेतावनी के उनके घर में बमबारी करके सबको ख़त्म कर दिया, केवल मेरी पोती बची है. फुला किसी से बात नहीं कर रही है, वह पलंग पर लेटी हुई है. उसे दवाइयां दी जा रही है.
गाजा के अधिकारीयों के अनुसार शनिवार के बाद से अभी तक 2450 लोगो की मौत हो चुकी है, जिसमे एक चौथाई बच्चे हैं. लगभग 10000 लोग घायल हुए हैं.
हमास ने 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागने का दावा किया था. इसके बाद हमास के आतंकी दक्षिणी इजराइल में घुसे और रास्ते में जो भी मिला उसकी हत्या की, घर लुटे और घरो को आग लगा दिया. अपने साथ 150 लोगो को बंधक बना कर ले गए. इस हमले में इजराइल ने अपने 1300 नागरिको को खो दिया और 2000 नागरिक घायल हो गए.
मासूम बच्ची को देखकर यह सिद्ध होता है कि युद्ध सिर्फ और सिर्फ तबाही ही लेकर आता है. इससे किसी का भला नहीं होता है. इसमें सिर्फ इतना फर्क है कि किसी पक्ष को ज्यादा तो किसी पक्ष को कम नुकसान होता है. मगर अपना सब कुछ खोने वाले का जीवन तबाह हो जाता है.