गाजा पट्टी में अल-अहली अरब अस्तपताल में हुए हमले के कारण 500 से ज्यादा लोगो की मृत्यु हो गयी. इजराइल और हमास में चल रहे युद्ध से बचने के लिए अस्तपताल में 3000 लोगो ने शरण ले रखी थी.
इजराइल ने पेश किए अपने बेगुनाही के सबूत, इजराइल ने हमास के लड़ाको का ऑडियो, मिस फायर रॉकेट का फुटेज और अन्य वीडियो जारी किए हैं.

हमले का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इजराइल का कहना है कि फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद द्वारा दागा गया एक रॉकेट मिस फायर होकर अल-अहली अरब अस्तपताल के पार्किंग में गिर गया था, इजराइल इसके लिए ठोस सबूत पेश कर रहा है.
इजराइल ने सबूत में हमास के लड़ाको का ऑडियो जारी किया है, जिसमे हमास के दो लड़ाके आपस में बात कर रहे हैं कि गाजा पट्टी के अस्तपताल में मिसफायर होकर जो रॉकेट गिरा था, उसे फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद ने फायर किया था. इस ऑडियो में हमास के दोनों लड़ाके आपस में बात करते हुए सुनाई दे रहे है कि ये इजराइल का नहीं, हमारा ही रॉकेट लग रहा है.
इजराइल ने हमास के गाजा पट्टी के ठिकानो का वीडियो जारी किया है, जिसमे उन्होंने बताया है कि हमास के ठिकाने गाजा पट्टी के घनी आबादी वाले क्षेत्र में है. इजराइल का कहना है कि यहीं से हमास के आतंकी रॉकेट दाग रहे है, हमास के कई रॉकेट उनकी घनी आबादी में ही गिर रहे है. जिससे आम नागरिको को जानमाल का नुकसान हो रहा है.
इजराइल ने कहा कि हमास के आतंकी जानबूझकर घनी आबादी से हमला कर रहे हैं जिससे आम नागरिक को नुकसान हो.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे. अमेरिका ने इजराइल को गाजा पट्टी के अस्तपताल में हुए विस्फोट के मामले में क्लीन चिट दे दी है. अमेरिका का कहना है कि इसमें किसी और का हाथ है.

नरेन्द्र सिंह अमर भारती मीडिया ग्रुप में कंटेंट राइटर हैं. उन्हें होटल इंडस्ट्री का अच्छा खासा अनुभव है. लोगो को अपने लेख द्वारा समाज में चल रही बुराइयों से सजग करने और उससे बचने के लिए अपने विचार व्यक्त करते हैं. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री के अपने 18 साल के करियर को स्विच कर अपने पसंदीदा और रूचि के करियर मीडिया में प्रवेश किया है. वह न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सजग करते हैं, अपितु सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग कर सामाजिक बुराइयों को उजागर कर, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को सूचित करते हैं.