कौशल विकास घोटाला केस में गिरफ्तार किए गए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश सरकार से कहा कि वे उनके द्वारा हाईकोर्ट में जमा किये गए दस्तावेज़, सुप्रीमकोर्ट में पेश करें.
पूर्व मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू की इस याचिका की सुनवाई 9 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होनी है, जिसमे उन्होंने कौशल विकास घोटाला केस में एफआईआर रद्द करने की मांग की है.
सुप्रीम कोर्ट के जज एसवीएन भट्टी ने बीते हफ्ते मामले को लेकर हुई सुनवाई के दौरान खुद को अलग करने का फैसला किया था।