उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान मंच से छात्र को जय श्री राम बोलना इतना भारी पड़ा कि कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर ने छात्र को फटकार लगाते हुए मंच से उतार दिया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है.
इस मामले में लोगो की तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही है. हिन्दू संगठन ने भी इसमें अपना विरोध जताया है.

यह मामला गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम का है, महिला प्रोफेसर छात्र को डांट लगाते हुए कहती है कि क्या यह मंच आपको नारे लगाने के लिए दिया है ? आपने जय श्री राम कैसे बोला ? इस पर छात्र जवाब देता है कि छात्रों की ओर से आवाजें आ रही थी, जिसका मैंने जवाब दिया. छात्र की यह बात सुनते ही महिला प्रोफेसर भड़क जाती हैं और छात्र को मंच से उतार देती हैं.
जैसे ही यह वीडियो वायरल होना शुरू हुआ, इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. लोगो को समझ नहीं आ रहा है कि महिला प्रोफेसर ने ऐसा क्यूँ किया.

नरेन्द्र सिंह अमर भारती मीडिया ग्रुप में कंटेंट राइटर हैं. उन्हें होटल इंडस्ट्री का अच्छा खासा अनुभव है. लोगो को अपने लेख द्वारा समाज में चल रही बुराइयों से सजग करने और उससे बचने के लिए अपने विचार व्यक्त करते हैं. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री के अपने 18 साल के करियर को स्विच कर अपने पसंदीदा और रूचि के करियर मीडिया में प्रवेश किया है. वह न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सजग करते हैं, अपितु सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग कर सामाजिक बुराइयों को उजागर कर, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को सूचित करते हैं.