newjport.com

अमेरिकी यूट्यूबर और ऑनलाइन स्ट्रीमर डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर को स्पीड के नाम से भी जाना जाता है. स्पीड अपनी दरियादिली के लिए मशहूर हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान उनका एक नेक कार्य सोशल मीडिया में काफी ट्रेंड हो रहा है.


उन्होंने सड़क पर अपने बच्चों के साथ खड़ी मां को नोटों की गड्डी थमा कर सबका दिल जीत लिया है. महिला ख़ुशी से रोते हुए पैसें पकड़ लेती हैं. स्पीड उन्हें रोने से मना करते हैं. इसके बाद महिला स्पीड को अपनी मुश्किलों के बारें में बताती है, वह बताती हैं कि उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया है.

अमेरिकी यूट्यूबर और ऑनलाइन स्ट्रीमर डैरेन जेसन वॉटकिंस ने भारत में अपने नेक कार्य से जीता सबका दिल


स्पीड ने महिला की बड़ी मदद की है, पति के छोड़े जाने के बाद, महिला की परेशानी को समझा जा सकता है कि कितनी मुश्किल परिस्थितियों से होकर उन्हें अपने बच्चों की परवरिश करनी पड़ रही होगी.


उनके नेक कार्य ने उन्हें पूरे भारत में हीरो बना डाला है, उनकी वायरल वीडियो में अधिकतर उनकी प्रशंसा के कमेंट आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.


एक यूजर ने कहा, ‘बंदे का फैन हो गया यार मैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि इस पैसे से महिला के परिवार को अच्छा भोजन, आश्रय और बेहतर अवसर मिलेंगे. वास्तव में यह बहुत ज्यादा पैसा है और आशा है कि वो इसका सही तरीके से इस्तेमाल करेगी.


तीसरे यूजर ने लिखा है कि कैमरा भी लगा हुआ है, बिल्कुल भी दिखावा नहीं लग रहा है, सब कुछ दोनों तरफ से वास्तविक लग रहा है. चौथे यूजर ने लिखा है, भाई को फुल रेस्पेक्ट. स्पीड भारत और पाकिस्तान के मैच के समय X पर काफी ट्रेंड हो रहे थे. वे स्थानीय लोगो के साथ क्रिकेट खेलते हुई भी दिखाई दिए. स्पीड गायक दलेर मेहँदी से भी मिले. ऐसे व्यक्ति अपनी सफलता और पैसों का सदुपयोग करते हैं. अन्यथा कई यूट्यूबर तो अपनी उलटी सीधी हरकतों से भी यूट्यूब में सफल हो जाते हैं और खूब पैसा कमाते हैं, मगर किसी जरूरतमंद की सहायता नहीं करते हैं.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *