मीडिया के माध्यम से सभी ने हमास के आतंकियों द्वारा जर्मन की टैटू आर्टिस्ट लड़की शानी लाउक की लाश के साथ बर्बता करते देखा, उन्होंने लड़की की लाश को नग्न कर, उसपर थूका और ट्रक में रखकर परेड निकाली थी.

अब मृत लड़की शानी लाउक को उनकी मां जीवित बता रही हैं. उनका कहना है कि उनके पास शानी लाउक के बॉयफ्रेंड के मोबाइल से हमास के आतंकियों ने अरबी में मैसेज लिखा है ‘हम तुम पर थूकते है. तुमपर धिक्कार है. फ़िलिस्तीन को आज़ाद करो और यहूदियों से मुक्त करो.’ शानी लाउक की मां का कहना है कि उनकी बेटी जीवित है, उसके सिर में चोट लगी है, वह गंभीर है.
शानी लाउक की मां ने बताया कि उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड ओरियन हर्नांडिज की कोई खबर नहीं है, वह लापता है, उसके आतंकियों के पास होने की संभावना है.
हमास के आतंकियों ने इजराइल के एक म्यूजिक फेस्ट को निशाना बनाया था, जहां से उन्होंने शानी लाउक और उसके बॉयफ्रेंड ओरियन हर्नांडिज को भी अगवा कर लिया था.
शानी लाउक की मां ने जर्मन की सरकार को भी अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगायी, उनका कहना है कि जर्मन सरकार इसमें उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. उनका यहां तक कहना है कि जर्मन विदेश मंत्रालय के अधिकारी उनके मामले से ज्यादा अपने फ्लाइट के टिकट को बुक करने को ज्यादा महत्व दे रहे हैं.

नरेन्द्र सिंह अमर भारती मीडिया ग्रुप में कंटेंट राइटर हैं. उन्हें होटल इंडस्ट्री का अच्छा खासा अनुभव है. लोगो को अपने लेख द्वारा समाज में चल रही बुराइयों से सजग करने और उससे बचने के लिए अपने विचार व्यक्त करते हैं. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने होटल इंडस्ट्री के अपने 18 साल के करियर को स्विच कर अपने पसंदीदा और रूचि के करियर मीडिया में प्रवेश किया है. वह न केवल सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सजग करते हैं, अपितु सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रयोग कर सामाजिक बुराइयों को उजागर कर, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को सूचित करते हैं.