गाजियाबाद के साहिबाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को रैपिड रेल का उद्धघाटन करेगें.वह साहिबाबाद से इसका उद्धघाटन करेगें और UPI से टिकट लेगें,साथ ही वह वसुंधरा के सेक्टर – 8 में विशाल जन सभा को संबोधित करेगें.
रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ के बीच में चलेगी इसकी पूरी लंबाई लगभग 82 किलोमीटर की हैं.आपको बता दे कि इसका पहला फेज का कार्य पूरा हो गया हैं, पहला फेज 17 किलोमीटर का हैं. यह साहिबाबाद से चलकर दुहाई तक चलेगी. इसकी रफ्तार लगभग 100 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक चलेगी. यह देश की पहली रैपिड रेल हैं.
इसका परिचालन NCRTC द्वारा चलाया जााएगा,इसमें कुल 6 कोच होगें जिसमें एक डब्बा महिलाओ के लिए आरक्षित होगा साथ ही इसमे एक कोच प्रीमियम यात्री के लिए होगा.पहले फेज में 5 स्टेशन होगे इसमे साहिबाबाद , गाजियाबाद , मुलधर , दुहाई के बाद आखिरी स्टेशन दुहाई डिपो होगा. हर स्टेशन पर यह मात्र 30 सेकंड ही रूकेगी. यह 21 अक्टूबर से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी,आपको बता दे कि साहिबाबाद से चलकर इसका आखिरी स्टेशन दुहाई डिपो तक होगा.करीब 15 से 17 मिनट में आखिरी स्टेशन तक पहुचेगी.
कितना होगा किराया
रैपिड रेल में दो तरह का किराया होगा,चलिए जानते है दोनों किराये के बारे में,अगर आप साहिबाबाद से चलेगे तो स्टैंडर्ड सीट के लिए न्यूनतम किराया 20 रूपये होगा.वही अधिकतम किराया 50 रूपये होगा दुहाई डिपो तक.अगर प्रीमियम किराये की बात करे तो इसका न्यूनतम किराया 50 रूपये होगा. और अधिकतम किराया 100 रूपये होगा.
तीन बड़े फायदे
RRTS के विकास से आर्थिक कार्यो को बढ़ावा मिलेगा.
रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ देखभाल के अवसरों तक बेहतर पहुंच.
वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी लाने में मदद मिलेगी.
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी