मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच बात नहीं बनी. अब india गठबंधन के बीच टकराव बनते साफ दिखाई दे रहा है. अखिलेश यादव कांग्रेस से नाराज हो गए हैं, उन्हें मध्यप्रदेश विधानसभा से सपा के लिए सीटो की उम्मीद थी, जिसे मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पूरा नहीं किया. अखिलेश यादव ने कहा कि वह india गठबंधन की रूपरेखा भूल गए हैं.
अखिलेश की सख्त टिप्पणी का पलटवार करते हुए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “छोड़िये अखिलेश वखिलेश”
बीते दिनों अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को निशाने पर लेते हुए ‘चिरकुट नेता’ बोल दिया. उसी का करारा जवाब देते हुए कमलनाथ ने पत्रकारों के सवालो को नज़रअंदाज़ करते हुए कहा “छोड़िये अखिलेश वखिलेश”
तीन दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती, ऐसा कहीं होता है क्या. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सपा को एक साल तक धोखे में रखा, उन्होंने कमलनाथ की टिप्पणी की चर्चा करते हुए कहा कि जिन शब्दों का प्रयोग उन्होंने उनके(अखिलेश यादव) के लिए किया है, उससे उनकी मन की स्थिति को समझा जा सकता है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस, आप और सपा तीनो चुनाव लड़ रहे हैं. ये कैसा गठबंधन है, जनता हैरान है यह सब देखकर कि कैसे गठबंधन आपस में लड़ रही है. कैसे इनके हाथ में देश का भविष्य होगा.