newjport.com

म्यूजिक फेस्टिवल हमले में 16 वर्ष की विकलांग लड़की रूथ भी अपने पिता एरिक पेरेट्ज़ के साथ मौजूद थी. हमास के आतंकियों ने पिता और बेटी को भी मौत के घाट उतार डाला.


इजराइली पिता एरिक पेरेट्ज़ और उनकी 16 वर्षीय बेटी रूथ की लाश हमले के 12 दिन बाद मिली है. शवों को स्वयंसेवकों ने रीम किबुत्ज़ के पास सुपरनोवा सुकोट गैदरिंग स्थल पर पाया, इसी स्थान पर हमास के आतंकियों ने 260 इजराइल नागरिको की हत्या कर दी थी.

16 साल की दिव्यांग लड़की और उसके पिता को हमास के आतंकियों ने दी दर्दनाक मौत !


एरिक पेरेट्ज़ की बेटी रूथ, जो सेरेब्रल पाल्सी और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के चलते व्हीलचेयर पर थी, उस पर भी हमास के आतंकियों को बिल्कुल भी दया नहीं आई.


इजराइल में हुए हमास के आतंकी हमले में बचे लोगो की कहानी रोंगटे खड़ी कर देती है, वे उस घटना को याद ही नहीं करना चाहते हैं.


एरिक पेरेट्ज़ की बड़ी बेटी यारिट पेरेट्ज़ ने बताया, उनके पिता को पार्टियों में जाना काफी पसंद था, वे अपने साथ छोटी बेटी रूथ को भी ले जाते थे. रूथ को पार्टी में जाना बहुत अच्छा लगता था. वह वहां खूब एन्जॉय करती थी. उसका पार्टी से आने का मन ही नहीं करता था.


7 अक्टूबर को फ़ोन में एरिक पेरेट्ज़ की बड़ी बेटी यारिट पेरेट्ज़ से बात हुई थी, बातों से साफ पता चल रहा था कि वे बहुत घबराए हुए थे, सब इधर उधर भाग रहे थे. उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए.


यारिट पेरेट्ज़ ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन के लिए बहुत चिंतित थी. उनका कहना था कि उनकी बहन सही से बोल भी नहीं पाती है. लेकिन अब उनकी बहन और पिता की हत्या की पुष्टि हो चुकी है. यह खबर उनके लिए एक सदमा लेकर आई है, जिसको यारिट अपनी पूरी उम्र तक नहीं भुला पायेगी. उनके परिवार के लिए बहुत ही बड़े सदमे की खबर है.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *