newjport.com

दुनिया का एक ऐसा देश, जंहा नहीं पाया जाता एक भी सांप, वजह हैरान कर देगी.

आज मै आपको एक ऐसे देश के बारे में बताऊंगा, जंहा एक भी सांप नहीं है, सांपो के न होने के पौराणिक कारण जानकार आप और भी ज्यादा हैरान हो जायेंगे. हमारे देश में सांपो का दर्जा बहुत उच्च माना जाता है, इसका एक कारण यह है कि सर्प का भगवान से पुराना नाता है। जहां वासुकी नाग भगवान शिव के गले में स्थापित हैं तो वहीं, भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान हैं. यूं तो ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया में आपको कहीं और नहीं मिलेंगे। आइए विस्तार से जानते है उस देश के बारे में, और उस देश में सांपो के नहीं पाए जाने के पौराणिक कथा और वैज्ञानिक कारणों को.

दुनिया का एक ऐसा देश, जंहा नहीं पाया जाता एक भी सांप, वजह हैरान कर देगी.


आयरलैंड में सांपों के नहीं होने की वजह जानने से पहले यहां के बारे में कुछ रोचक बातें भी जान लेते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आयरलैंड में मानव जाति के होने के सबूत 12800 ई.पू. से भी पहले के हैं। इसके अलावा आयरलैंड की एक और खास बात है कि यहां एक ऐसा बार है जो सन् 900 में खुला था और यह आज भी चल रहा है। इसका नाम ‘सीन्स बार (Sean’s Bar)’ है।


टाइटैनिक’ जहाज के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था, जो 14 अप्रैल, 1912 को समुद्र में डूब गया था। इस जहाज को उत्तरी आयरलैंड के बेलफास्ट शहर में बनाया गया था।


आयरलैंड के बारे में कहा जाता है कि आज के समय में धरती पर जितने भी ध्रुवीय भालू जीवित हैं, अगर उनके पूर्वजों का पता लगाने की कोशिश करें तो ये सभी आयरलैंड में 50 हजार साल पहले जीवित एक भूरी मादा भालू के बच्चे हैं।


आइए जानते है कि किन कारणों से इस देश में सांप नहीं पाए जाते है. दरअसल, इसके पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है. कहा जाता है कि आयरलैंड में ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नामक एक संत ने एक साथ पूरे देश के सांपों को घेर लिया और उन्हें इस आइलैंड से निकाल कर समुद्र में फेंक दिया. उन्होंने 40 दिन भूखे पेट रहकर इस काम को पूरा किया था.


वैज्ञानिकों का कहना है कि इस देश में कभी भी सांप नहीं थे. जीवाश्म अभिलेख विभाग में आयरलैंड देश में सांपों के होने का कोई भी रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. आयरलैंड में सांपों के न होने को लेकर एक कहानी यह भी प्रचलित है कि पहले यहां सांप होते थे, लेकिन बहुत अधिक ठंड होने की वजह से वो विलुप्त हो गए. तब से यही मान लिया गया कि बहुत ज्यादा ठंड होने के कारण ही यहां सांप नहीं पाए जाते हैं.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *