दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED की तरफ से 2 नवंबर को दिल्ली के ED मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा गया था.कथित आबकारी नीति से जुड़े धन संसोधन मामलें में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया था.अरविंद केजरीवाल ने कहा की यह राजनीति से प्रेरित हैं. यह भाजपा के इशारे पर भेजा गया हैं ताकि 5 राज्यों के चुनाव प्रचार में जाने के लिए असमर्थ रहूं.
क्यो भेजा गया केजरीवाल को समन
आपको बता दे की दिल्ली आबकारी नीति 2021 – 2022 मामलें में मनी लांड्रिंग मामलें की जांच कर रही ED ने अपनी चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल के नाम का कई बार जिक्र हैं.ED ने दावा किया है की आबकारी नीति आप के शीर्ष नेताओं ने बनाई थी.ताकि लगातार अवैध धन कमा कर खुद तक पहुचाया जा सकें.
केजरीवाल करेगें मध्य प्रदेश में चुनावी रैली
अरविंद केजरीवाल अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं आज उनकी मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पार्टी के चुनाव अभियान के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान के साथ रोड़ शो करेगें. वही 3 – 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ में रहेगें.
क्या कहा केजरीवाल ने
केजरीवाल ने कहा की ED का समन राजनीति से प्रेरित हैं. यह भाजपा के इशारे पर भेजा गया हैं,उन्होने आगे कहा की नोटिस अवैध हैं ईडी को तुरंत समन वापस लेना चाहिए.आप के राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते , मुझे चुनाव के लिए यात्रा करनी पड़ती हैं.
केन्द्र सरकार सत्ता के नशे में चूर – सौरभ भारद्वाज
दिल्ली से आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा की देश के साथ – साथ पूरी दुनिया देख रही है,की केन्द्र सरकार सत्ता के नशे में चूर है और वह इतनी अहंकारी है की हर छोटी राजनीति पार्टी को कुचल देना चाहती हैं.आम आदमी एक उभरती हुई राष्ट्रीय पार्टी है,और भाजपा सरकार उसे कुचलने की कोशिश करना चाहती हैं.
संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी