newjport.com

5 राज्यों के चुनाव का ऐलान हो चुका हैं, सभी पार्टीयों ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. चुनाव को जीतने में , ऐसे में एवीपी – सी वोटर का फाइनल सर्वे आ गया हैं , जिसमें चौकाने वाले नतीजे सामने आये हैं. सर्वे के अनुसार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही हैं , अगर छत्तीसगढ़ की बात करे तो छत्तीसगढ़ में फिर एक बार काग्रेस आ सकती हैं वही कुछ ओपिनियन पोल के सर्वे के अनुसार बीजेपी और काग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, वही मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता छिन सकती हैं.

राजस्थान में बीजेपी की सरकार


राजस्थान में एवीपी – सी वोटर सर्वे में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है.राज्य में कुल 200 सीटे है. वही बात करे पिछली सरकार की तो यहाँ अभी काग्रेस की सरकार हैं जिनके मुख्यनंत्री अशोक गहलोत है हालांकि राजस्थान में हर 5 साल पर सत्ता परिवर्तन का रिवाज है.स पार्टी को कितनी सीटे मिल सकती हैं.अगर हम बीजेपी की बात करे तो उनको 114 – 124 सीट मिलने का अनुमान है.वही काग्रेस की बात करे तो 67 – 77 सीटे मिल सकती है अन्य को 5 – 13 सीटे मिलने का अनुमान है.

छत्तीसगढ़ में काग्रेंस की वापसी


एवीपी – सी वोटर सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में फिर एक बार काग्रेस वापसी करती नजर आ रही है.अभी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश वघेल है.ओपिनियन पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटे हैं.समें सर्वे के अनुसार काग्रेस 45 से 51 सीटे मिलने का अनुमान है,वही बीजेपी को 36 से 42 सीटे मिलने का अनुमान हैं. अन्य के खाते में 2 से 5 सीटे आ सकती हैं.

मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन


मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो सकता है.एवीपी – सी वोटर सर्वे में इस बार काग्रेस सत्ता पर काबिज हो सकती हैं.मध्य प्रदेश में कुल 230 सीटे हैं. सर्वे के अनुसार काग्रेस को यहाँ 118 से 130 सीटे मिल सकती हैं, वही बीजेपी को 99 से 102 सीट मिल सकती हैं.अन्य के खाते में 0- 2 सीटे मिल सकती हैं.इस तरह से बीजेपी यहां राज्य में सत्ता गवा सकती हैं


दोनो ही पार्टी अब पूरा जोर लगा रही हैं,वही दोनों ही पार्टीयों का कहना हैं कि वह अपनी सरकार बना रहे हैं,देखना दिलचस्प होगा की 3 दिसंबर को 5 राज्यों में किसकी सरकार बन रही हैं,वही माना जा रहा है की आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए यह पार्टीयों के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा हैं.

संवादसंग्रहकर्ता : अनुराग त्रिपाठी

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *