newjport.com

भारतीय तमो मार्शल आर्ट को ओबीसी कमीशन दिल्ली सरकार द्वारा “अवार्ड ऑफ दी ईयर” से सम्मानित किया गया।

तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन, भारत के फाउंडर श्री राघवेन्द्र सिंह को खेलों के क्षेत्र में और भारत में अपने देश की भारतीय मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए OBC Commission Delhi Govt द्वारा दिल्ली सचिवालय में आयोजित “Award Of the Year” से सम्मानित किया गया।


दिल्ली का प्रतिबिंब एवं भारत मंच के सौजन्य से “Award Of the Year” आयोजन दिल्ली सचिवालय में किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में, श्री राम निवास गोयल जी (स्पीकर दिल्ली विधानसभा), श्री जगदीश यादव जी (ओबीसी कमिशन चेयरमैन, दिल्ली सरकार), सोशल वर्कर ममता चौधरी , एसीपी संदीप महलोत्रा, सब्जी मंडी थाना इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा जी, इंस्पैक्टर संजय जी, इंस्पेक्टर बदरूदीन जी शामिल रहे। इस प्रोग्राम में पूरे भारत से आए हुऐ एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इंडिया,

एनजीओ, सीनियर सिटीजन को भी सम्मानित किया गया, तमो मार्शल आर्ट एसोसिएशन, दिल्ली के डायरेक्टर श्री अशोक कुमार (पहलवान) , जनरल सेक्रेटरी श्री संजय सोनकर, मैनेजमेंट डायरेक्टर श्री प्रेम राजपूत (पहलवान) , मीडिया प्रभारी श्री सुमित भोजगी जी ने अवॉर्ड के लिए अपनी अपनी शुभकामनाए और भविष्य में अच्छा कार्य करने के लिए अपना अपना मार्ग दर्शन किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *