बाहरी दिल्ली। 20 अक्टूबर 2023: बुराड़ी क्षेत्र कमल विहार स्थित एफ ब्लॉक तोमर कालोनी में आयोजित नवयुवक सियाराम धार्मिक रामलीला में हो रही रामलीला के पाँचवे दिन “अयोध्या के राजा “दशरथ ने श्रीराम का राजतिलक करने की घोषणा की। तो वही मंथरा व कैकई संवाद में मंथरा ने कैकई के कान भरे। राजा दशरथ से रानी कैकई द्वारा मांगे गए वचन की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में जब भगवान राम को अयोध्या का राज देने की चर्चाएं आई तो रानी कैकई को उसकी दासी मंथरा ने भड़का दिया। मंथरा ने कहा कि राम तो राजा बन जाएंगे। मगर कैकई पुत्र भरत को कुछ नहीं मिलेगा।
इसको लेकर रानी कैकई कोप भवन में चली जाती है। और वहां जाकर रूठ कर बैठ जाती है। इस बात का जब राजा दशरथ को पता चलता है तो, राजा कोप भवन में जाकर रानी कैकई से उसका कारण जानते हैं। कैकई राजा दशरथ से अपने वचन मांगती है। इसके तहत कैकई दशरथ से अपने पुत्र भरत को राज गद्दी तथा राम को चौदह वर्ष का वनवास मांगती है। इसको सुनकर दशरथ बहुत दुखी होते हैं। वो कैकई से कहते हैं कि तुम कुछ भी मांग लो, लेकिन राम को वनवास मत मांगों। इस पर कैकई कहती है कि तुम अपने वचन से मुकर जाओ। इस पर दशरथ कहते हैं कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाएं पर वचन जाई। दशरथ के पात्र निभा रहे सतीश रतूड़ी व कैकई के पात्र निभा रही योजिनीस्वरी दोनों पति-पत्नी की जोड़ी ने बहुत ही सुन्दर किरदार निभाया इनके प्रसंगो को देखकर दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गुलाब सिंह राठौर, निगम पार्षद मुकंदपुर वार्ड; श्रीमती रेखा रावत, पूर्व निगम पार्षद प्रत्याक्षी ने रिबन काटकर लीला का शुभारंभ किया। मंच संचालन कर रहे लीलाधर शर्मा जी ने आये हुए अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
रामलीला कमेटी के संरक्षक शंकर सिंह नेगी, अध्यक्ष सचिन रावत, उपाध्यक्ष भरत नयाल, चेतन नेगी, महासचिव उमेश कुमार, नवीन पांडेय, मनोज सचिव राजा, विक्की रावत, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह नेगी, निर्देशक सतीश रतूड़ी, भंडारपाल जीतू रावत मनीष, मंच संचालन लीलाधर शर्मा, मीनू रावत सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रामबाबू शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, विष्णु लोहिया, राधेश्याम गुप्ता, मंत्री ब्रजेश कौशिक, डॉ. दाऊदयाल गुप्ता, कैलाश गुप्ता मोहनलाल मित्तल, रमेश सिंघल, लक्ष्मी नारायण शर्मा, कमलकिशोर शर्मा, डॉॅ. निर्मल खंडेलवाल, मुख्य प्रशिक्षक करन शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।